रांची में गांजा तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार

यह कार्रवाई झारखंड में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। ग्रामीण SP के निर्देश पर इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहने की संभावना है।

Digital News
1 Min Read

Woman arrested for smuggling ganja in Ranchi : अनगड़ा थाना क्षेत्र के गेतलसूद निवासी राजो देवी को गांजा रखने और बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि DIG सह SSP और ग्रामीण SP के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को सिल्ली DSP अनुज उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजो देवी के घर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 850 ग्राम गांजा बरामद किया। इस ऑपरेशन में एसआई उत्तम कुमार पासवान, ASI सुशीला मुर्मू सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली और गांजा जब्त किया। राजो देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई झारखंड में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। ग्रामीण SP के निर्देश पर इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहने की संभावना है।

Share This Article