A speeding bus collided with a scooter : गुरुवार सुबह MGM थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-33 पर बड़ाबांकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। टाटा से ओडिशा जा रही एक तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बारीडीह निवासी राजेश सोरेन (50) और मोहरदा निवासी अंजना महतो (45) के रूप में हुई है।
रोज साथ जाते थे काम पर
दोनों मृतक आस्था वैली में सिविल मजदूर के तौर पर काम करते थे और रोजाना एक साथ स्कूटी से काम पर जाते थे। हादसे के वक्त भी वे जमशेदपुर से आस्था वैली की ओर जा रहे थे। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटी से छिटककर दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें MGM अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बस चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही MGM थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री बस को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने फरार चालक को जल्द पकड़ने का भरोसा जताया है।
इस हादसे ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।