Thunderstorm in Ramgarh: रामगढ़ जिले में गुरुवार की शाम अचानक तेज आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई। तूफान के बाद भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज आंधी की वजह से दर्जनों स्थानों पर पेड़ गिरे, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
भारी बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया, जिससे छोटे वाहनों के परिचालन में भारी परेशानी हुई। तूफान में कई दुकानों के साइन बोर्ड उड़कर दूर जा गिरा।
तेज आंधी तूफान में रामगढ़ शहर में कई स्थानों पर वृक्ष सड़कों पर ही धराशाई हो गए। पटेल चौक से लेकर नया मोड़ कुजू तक पेड़ गिरने की वजह से पूरी तरीके से आवागमन बाधित हो गया।
बिजली के तार भी कई स्थानों पर टूट गए। तूफान थमने के बाद आम नागरिक, पुलिस और बिजली विभाग के लोग टूटे हुए पेड़ को हटाने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा टूटे हुए बिजली के तार की भी मरम्मत की जा रही है।
तेज आंधी तूफान की वजह से बिजली के तार टूट कर धराशाई हो गए। इस वजह से रामगढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
शाम 3:30 के बाद रामगढ़ शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद है। विद्युत विभाग के अधिकारी बिजली के तारों को जोड़ने में टेक्नीशियन के लगे होने की बात कह रहे हैं। जब तक तार नहीं जुड़ जाता बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाएगी।