Man arrested for exploiting woman with false marriage promise : रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र की एक युवती ने चुटूपालू निवासी एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए रिम्स (रांची) भेजा गया है।
काम के दौरान हुई थी मुलाकात
प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि कई वर्ष पहले वह रांची में ओरमांझी के चुटूपालू निवासी ओमप्रकाश महतो के साथ एक जगह काम करती थी। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई। ओमप्रकाश ने शादी का वादा करके कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
हालांकि, कुछ समय बाद उसने शादी से इनकार कर दिया और 27 अप्रैल को रामगढ़ में अपनी शादी तय कर ली।
आरोपी के इस व्यवहार से आहत होकर पीड़िता ने मजबूरन सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और ओमप्रकाश महतो को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। मामले की आगे की जांच जारी है।