Youth Prabhat Kumar murdered in Hazaribagh : हजारीबाग में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।
युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है। युवक के आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
वहीं, तनावपूर्ण स्थिति को देखते को क्षेत्र में पुलिस जवानों की बड़ी संख्या तैनात कर दी गई। घटना बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के खीरगांव की है। मृतक की पहचान नमस्कार चौक निवासी प्रभात कुमार (25) के रूप में की गई।
उसका शव बाकर गली से बरामद हुआ है। परिजनों के अनुसार, प्रभात दूसरे राज्य में काम करता था और छुट्टी लेकर गांव आया था। शुक्रवार को ही उसे वापस लौटना था।उसकी मां, भाई और बहन उन पर आर्थिक रूप से निर्भर थे।
परिजनों का कहना है कि प्रभात एक साधारण युवक था और उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।हालात को देखते हुए मौके पर हजारीबाग के सदर अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है।