Accident in Danua Valley of Hazaribagh:हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में दनुआ घाटी के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बिहार की ओर जा रहा चावल से लदा एक ट्रक सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक से टकरा गया, जिसके बाद वह अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।
पुलिस के अनुसार, घटना तब हुई जब एक ट्रक खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था और उसका चालक वाहन को ठीक करने में जुटा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा चावल से लदा दूसरा ट्रक उससे जा टकराया। जोरदार टक्कर के बाद चावल वाला ट्रक संतुलन खो बैठा और सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों की तत्परता से ट्रक में सवार चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दोनों को मामूली चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने क्रेन की मदद से खाई में गिरे ट्रक को निकालने की कार्रवाई शुरू की। साथ ही, सड़क पर बिखरे माल को हटाकर यातायात को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।