खूंटी: राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की सचिव श्रीमती आराधना पटनायक ने बुधवार को खूंटी जिले का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने सखी मंडल की महिलाओं से विकास कार्यों पर चर्चा की एवं आजीविका सशक्तीकरण के प्रयासों का जायजा लिया।
मौके पर राजीव कुमार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जेएसएलपीएस, विकास आयुक्त विष्णु परिदाए मुख्य परिचालन पदाधिकारी बिपिन बिहारी, परियोजना निदेशक जोहा, डीपीएम, जेएसएलएलपीएस व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, खूंटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग की सचिव द्वारा इमली प्रसंस्करण इकाईए कालामाटी का निरीक्षण किया गया। इसमें 30 महिला मण्डल जुड़ी हुई हैं तथा कुल 600 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।
साथ ही आजीविका संसाधन केंद्रए गुटजोरा का दौरा किया जिसमें 90 कृषक एवं पशु सखी को जोड़ा गया है। साथ ही 100 एकड़ में लिफ्ट सिंचाई का भौतिक अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
इसी क्रम में जोहार पॉली नर्सरी का निरीक्षण किया गया। इसमें 112 सदस्यों को जोड़ा गया है।
साथ ही झिमडी टपक इकाई एवं जोहार एग्री मार्ट का निरीक्षण कर महिलाओं से संवाद कियाए उन्होंने कहा कि सहज व प्रभावशाली माध्यमों से महिलाओं को जुड़ते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर होने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही अनिगड़ा लेमन ग्रास आच्छादन इकाई का निरीक्षण कर लेमनग्रास युक्त हैंड सैनीटाइजर व ऑइल बनाने की प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी ली।
मौके पर पटनायक ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए कि हम बहुमुखी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकें।
उन्होंने कहा कि सतत विकास के उद्देश्यों को पूर्ण करने की दिशा में आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारीए जेएसएलपीएस ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सखी मण्डल की प्रेरक दीदियों के माध्यम से हर व्यक्ति अपने स्तर से जागरूक बन रहा है।
उन्होंने सखी मण्डल की दीदियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि दीदियों ने ग्रामीणों को अपने हित के लिए जागरूक बनने की राह दिखाई है।