The Governor of Jharkhand performed worship at Baba Baidyanath Dham: राज्यपाल संतोष गंगवार ने शनिवार को देवघर स्थित विश्वप्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथधाम में विधिवत पूजा-अर्चना की तथा राज्य के सभी नागरिकों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
इससे पूर्व तीर्थ पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राज्यपाल को संकल्प कराया गया। तत्पश्चात उन्होंने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक और आराधना की।
पूजन के उपरांत देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने राज्यपाल को स्मृतिचिन्ह भेंट की।
राज्यपाल ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पिता को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शनिवार को देवघर जिले के कुशमाहा स्थित पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के पैतृक आवास पहुंचे। वहां उन्होंने बादल पत्रलेख के पिता स्वर्गीय हरिशंकर पत्रलेख की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।