रामगढ़: रामगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर पटेल चौक के पास स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप से बदमाशों ने 3.17 लाख रुपये लूट लिए।
पेट्रोल पंप के कर्मचारी डमरलाल महतो ने गुरुवार को रामगढ़ थाना में वारदात की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि चार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बुधवार रात 10:30 बजे चार बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उनमें से दो बदमाशों ने पेट्रोल पंप के काउंटर पर पहुंचकर पेटीएम करने की बात कही।
डाबर लाल महतो ने जब उन दोनों को बाहर निकलने को कहा तो उन लोगों ने पिस्तौल निकालकर तान दिया।
उन्होंने हथियार दिखाकर कर्मचारियों को डराया धमकाया और पेट्रोल पंप पर रात की बिक्री का 3.17 लाख रुपये भी लूट लिया।
इस दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मोबाइल के साथ दो अन्य कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन लिए। जाते-जाते उन्होंने सीसीटीवी का डीवीआर भी लूट लिया, जिससे उनकी शिनाख्त न हो सके।
इसके बाद बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को वहां मौजूद कपड़ों से बांध दिया और सफेद रंग की बोलेरो से रामगढ़ की तरफ भाग निकले।
एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी हो रही है।
इसके अलावा कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ हो रही है। सभी बदमाश मास्क लगाए हुए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।