खूंटी/रांची: खूंटी में महिला महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह को घूस लेते ACB ने अरेस्ट कर लिया है। थाना प्रभारी को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
ACB ने मीरा सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची की टीम ने खूंटी महिला थाना से अरेस्ट किया है।
पैसा नहीं दोगी तो तुम्हारे बेटे को जेल भेज देंगे
खूंटी बेलवादाग के बगडू की रहने वाली पारिवादिनी नागी होरो ने बताया कि 12 फरवरी को खूंटी की महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह ने उसे थाना बुलाया था। कहा कि आपका बेटा संजीव होरो कहां रहता है।
उन्होंने कहा कि वे सेना में है और पटना में पोस्टेड है। इस पर मीरा ने कहा कि तुम्हारे बेटा संजी होरो पर खूंटी के महिला थाने में एक लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अब तो तुम्हारा बेटा फंस जाएगा। उसकी नौकरी भी चली जाएगी और उसे जेल जाना पड़ेगा।
अगर उसे बचाना चाहती हो तो 50 हजार रुपया देना होगा। महिला द्वारा इंकार करने पर थाना प्रभारी ने कहा कि अभी 15 हजार रुपये दे दो।
धमकी देते हुए महिला थाना प्रभारी ने कहा कि पैसा नहीं दोगी तो तुम्हारे बेटे को जेल भेज देंगे।
इसी मामले में एसीबी से शिकायत की गयी थी। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने 15 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट कर लिया।
बताया गया कि दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी को बचाने के लिए महिला थाना प्रभारी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पहली किश्त में 15 हजार की मांग की थी और रिश्वत लेते अरेस्ट किया गया।