Chatra police pasted the advertisement: पत्थलगडा थाना के फरार आरोपी श्रवण कुमार रजक के बरवाडीह स्थित घर में ढोल बजाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। पुलिस ने उपस्थित श्रवण कुमार रजक के पिता बालचंद रजक को बताया कि श्रवण कुमार रजक जल्द से जल्द थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण करें नहीं तो न्यायालय के अगले आदेश पर कुर्की जब्ती किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि श्रवण कुमार रजक की पत्नी दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। इसके बाद श्रवण कुमार रजक फरार है। अवर निरीक्षक अरविंद रविदास और प्रह्लाद पासवान ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने अब सख्त रूप अपनाते हुए उनके घरों पर इतिहास चिपकाने की कार्रवाई की है। पुलिस ढोल बजाकर पूरे इलाके में यह संदेश दिया कि फरार आरोपित जल्द से जल्द सरेंडर करे अन्यथा उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में कांड संख्या 2/2024 दर्ज है।