The Deoghar-Godda MEMU Special train’s schedule hasn’t been updated recently : 13 अप्रैल 2025 से ट्रेन संख्या 03146/03145 देवघर-गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल का संचालन नए मार्ग और समय के साथ शुरू हो गया है। अब यह ट्रेन हरलाटांड़-हंसडीहा के बजाय दुमका-हंसडीहा मार्ग से होकर चलेगी। रेलवे का कहना है कि यह बदलाव परिचालन दक्षता बढ़ाने और देवघर-गोड्डा के बीच रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए किया गया है।
नए शेड्यूल के अनुसार, ट्रेन संख्या 03146 देवघर-गोड्डा मेमू स्पेशल प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे देवघर से रवाना होगी और मोहनपुर, घोरमारा, बासुकीनाथ, दुमका, बारापलासी, नोनीहाट, हंसडीहा, और पोड़ैयाहाट स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 8:00 बजे गोड्डा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03145 गोड्डा-देवघर मेमू स्पेशल गोड्डा से सुबह 8:15 बजे रवाना होकर 11:15 बजे देवघर पहुंचेगी।
इसके अलावा, देवघर-दुमका और देवघर-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन सेवाएं भी शनिवार से आंशिक बदलाव के साथ शुरू हो गई हैं, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।