Chakradharpur and Bilaspur Railway Division canceled many trainsचक्रधरपुर और बिलासपुर रेल मंडल में चौथी और पांचवीं रेल लाइन के निर्माण कार्य के कारण 11 अप्रैल से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इस वजह से हावड़ा, चक्रधरपुर, राउरकेला, रायगढ़, और रायपुर रेल मार्ग पर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हैं। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये हैं रद्द ट्रेनों की लिस्ट
टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113): 11 अप्रैल से 1 मई तक रद्द।
बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (18114): 11, 24 और 30 अप्रैल को रद्द।
टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110): 11 से 24 अप्रैल तक रद्द।
संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस: 16 और 23 अप्रैल को रद्द।
जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस: 17 और 24 अप्रैल को रद्द।
बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (22843): 11 और 18 अप्रैल को रद्द।
पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (22844): 13 और 20 अप्रैल को रद्द।
हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (12870): 11 और 18 अप्रैल को रद्द।
मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (12869): 13 से 20 अप्रैल तक रद्द।
मुंबई-शालीमार समरसता एक्सप्रेस (12151): 9 से 17 अप्रैल तक रद्द।
पुणे-हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस: 11 से 24 अप्रैल तक रद्द।
पेरंबूर-शालीमार-पेरंबूर एक्सप्रेस: 19 अप्रैल तक रद्द।
मुंबई-शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस: 24 अप्रैल तक रद्द।
इसके अलावा, 30 अन्य पैसेंजर, सुपरफास्ट और मेल ट्रेनें भी 24 अप्रैल तक रद्द रहेंगी। कांटाभारी-जगदलपुर-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (उप और डाउन) सोमवार को 2 घंटे से ज्यादा देर से चली, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
ट्रेनों की देरी से परेशानी
चक्रधरपुर रेल मंडल में टाटानगर-राउरकेला मार्ग पर चलने वाली पैसेंजर, इस्पात, और साउथ बिहार एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें अक्सर देर से चल रही हैं। रेलवे का कहना है कि विभिन्न मंडलों में चौथी और पांचवीं लाइन के निर्माण के लिए लाइन ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे ट्रेनें रद्द हो रही हैं या देर हो रही हैं।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
हावड़ा-मुंबई-हावड़ा मेल: 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर मार्ग से चलेगी।
हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस (12262): 11 से 23 अप्रैल तक झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर मार्ग से।
मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस: 24 अप्रैल तक रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा मार्ग से।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों का समय और स्थिति जांच लें।