Two youths died due to tractor overturning in Chaibasaचाईबासा के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला थाना क्षेत्र के लालबाजार गांव के पास एक दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरी कैनाल में जा गिरा, जिससे मौके पर ही ट्रैक्टर सवार दो युवकों की मौत हो गई।
हुड़गदा गांव के रासीसाई टोला निवासी बुधु बोदरा (20) और भागीरथी गोप (22) गांव के ही एक व्यक्ति का डाला वाला ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहे थे। लालबाजार के समीप अचानक ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरी कैनाल में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर से दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया और चक्रधरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। हादसे की सूचना कराईकेला पुलिस को दी गई है।