Vendor employee dies in HSM department of Jamshedpur Tata Steel: टाटा स्टील के जमशेदपुर स्थित प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें हॉट स्ट्रिप मिल (HSM) विभाग में कार्यरत एक वेंडर कर्मचारी की जान चली गई। यह हादसा सोमवार रात उस वक्त हुआ जब फर्नेस के ट्रायल के दौरान कर्मचारी शॉर्टकट रास्ते से गुजरने की कोशिश कर रहा था। मृतक का नाम 50 वर्षीय विजय कुमार पाणिग्रही है।
जानकारी के अनुसार HSM विभाग में फर्नेस को शट डाउन कर मरम्मत का काम चल रहा था। मरम्मत के बाद ट्रायल प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान विजय कुमार पाणिग्रही एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए फुटओवरब्रिज जैसे एक संकरे रास्ते से शॉर्टकट लेने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच उनका संतुलन बिगड़ गया और वे फिसलकर रोल के बीच गिर गए। उन्हें तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कंपनी के अधिकारियों ने उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है और फैक्टरी इंस्पेक्टर को भी सूचित कर दिया गया है।
कंपनी की ओर से इस हादसे की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल विस्तृत जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है