Theft in four shops of Daily Market,रामगढ़ शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इस बार चोरों ने पुराने बस स्टैंड के डेली मार्केट में चार दुकानों का ताला तोड़ दिया। चारों दुकान से लगभग 50 हजार रुपए की संपत्ति के चोरी होने का अनुमान है।
घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि चोरों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए वहां लगे CCTV कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर बीरबल हेंब्रम इस पूरे मामले की तस्वीर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार चोरों ने कॉस्मेटिक और मोबाइल दुकान से कीमती सामान उड़ा लिया। सुनील कुमार के मोबाइल दुकान से लगभग 30 हजार रुपए की संपत्ति चोरी हुई है। यहां से नए और पुराने मोबाइल, ब्लूटूथ, स्पीकर और इयरबड की चोरी की गई।
इसके अलावा मो सोहेल और मो फिरोज के कॉस्मेटिक दुकान से लगभग 10 से 15 हजार की संपत्ति के चोरी होने का अनुमान है। मोहम्मद जावेद की दुकान का भी ताला चोरों ने तोड़ दिया।
दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि चोरी के लिए छावनी परिषद के कर्मचारी जिम्मेदार हैं। उन्होंने बताया कि पुराने बस स्टैंड में लगने वाले डेली मार्केट में छावनी परिषद के जरिये दुकान बनाया गया था।
दुकान में लगाया गया शटर बेहद कमजोर है यहां तक कि उसका लॉक भी बेहद ऑर्डिनरी है। इस लॉक को लेकर पहले भी शिकायत छावनी परिषद के अधिकारियों से की गई थी।
बैंक का लोन लेकर दुकान तो व्यापारियों ने ले लिया, लेकिन सुरक्षा मानकों पर दुकान खरा नहीं उतर रहा। अब छावनी परिषद के अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। बेहद आराम से चोर लॉक तोड़ रहे हैं और उनका कीमती सामान चोरी कर ले रहे हैं।