Ranchi Police QR code system: रांची में पुलिस गश्त पर नजर रखने के लिए नया QR कोड सिस्टम शुरू होने वाला है।
शहर में अलग-अलग जगहों पर QR कोड लगाए जाएंगे। PCR, TIGER, थानों की माइक, पेट्रोलिंग दल जैसी गश्त करने वाली पुलिस टीमें इन QR कोड को रोजाना 3-4 बार स्कैन करेंगी।
स्कैन करने पर कंट्रोल रूम को तुरंत मैसेज मिलेगा, जिससे पता चलेगा कि पुलिसकर्मी कहां गश्त कर रहे हैं।
SSP चंदन सिन्हा ने बताया कि QR कोड सिस्टम से गश्त की मॉनिटरिंग आसान होगी।
इसके लिए कंट्रोल रूम में डेटा सेंटर बनाया गया है, जिसमें GPS आधारित मैप डिस्प्ले है। इसकी मदद से पुलिस की लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी मिलेगी।
QR कोड स्कैन करने पर पुलिसकर्मी की तस्वीर और लोकेशन सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचेगी।
SI स्तर के अधिकारी इस सिस्टम की निगरानी करेंगे। अगले 15 दिनों में QR कोड लगाने का काम पूरा हो जाएगा और जल्द ही इसकी टेस्टिंग शुरू होगी।