Giridih News: शुक्रवार को गिरिडीह के हीरोडीह थाना क्षेत्र में जमुआ-खोरिमहुआ मुख्य मार्ग पर बलेडीह के पास एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार नरेश यादव की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेज रफ्तार कार के आगे चल रहे ट्रक से टकराने के कारण हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, और कार के दोनों एयरबैग खुल गए। मृतक और घायल सभी जमुआ के पैठंडी गांव के निवासी हैं। मृतक की पहचान नरेश यादव के रूप में हुई, जबकि घायलों में विकास यादव, रविरंजन यादव, संदीप यादव, मुकेश यादव और अरविंद यादव शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, सभी लोग धनवार में एक बारात में शामिल होने गए थे और शुक्रवार को कार से घर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी में तेज रफ्तार को मुख्य वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक और अन्य गवाहों से पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।