Anurag Kashyap apologizes to the Brahmin community:फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके एक बयान ने ब्राह्मण समुदाय में नाराज़गी पैदा कर दी, जिसके चलते उन पर शिकायत भी दर्ज की गई। अब अनुराग कश्यप ने एक सार्वजनिक पोस्ट के जरिए माफ़ी मांगते हुए मामले को शांत करने की कोशिश की है।
फिल्म फुले की रिलीज़ में आ रही बाधाओं को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कश्यप ने सरकार, सेंसर बोर्ड और ब्राह्मण समुदाय पर तीखे सवाल उठाए थे। इसी दौरान उन्होंने एक विवादित टिप्पणी की, जो व्यापक स्तर पर आलोचना का कारण बनी। उनके एक जवाब, ब्राह्मण पे मैं मूतूंगा, कोई प्रॉब्लम? ने आग में घी का काम किया।
बढ़ते विरोध और धमकियों के बीच, अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, कोई भी कार्रवाई या भाषण आपकी बेटी, परिवार या दोस्तों के लायक नहीं है… जो कहा गया है उसे वापस नहीं लिया जा सकता, लेकिन अगर गाली देनी है तो सिर्फ मुझे दीजिए।
उन्होंने इसके आगे यह भी कहा कि, ब्राह्मणों, कृपया महिलाओं को छोड़ दें। यहां तक कि शास्त्र भी शालीनता सिखाते हैं, सिर्फ़ मनुस्मृति नहीं। खुद तय करें कि आप किस तरह के ब्राह्मण हैं।
इसके साथ ही अनुराग ने साफ किया कि उनकी मंशा किसी समुदाय विशेष को चोट पहुँचाने की नहीं थी, और अगर किसी की भावना आहत हुई है तो वह दिल से माफ़ी मांगते हैं।
फिल्म फुले को लेकर सेंसर बोर्ड की सख्ती और रिलीज़ में देरी से नाराज़ कश्यप ने पहले भी कई बार सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखी है। पर इस बार उनकी तीखी भाषा ने उन्हें कानूनी और सामाजिक दोनों मोर्चों पर मुश्किल में डाल दिया। हालांकि अनुराग कश्यप की माफ़ी से मामला कुछ हद तक शांत होता दिख रहा है।