IMD orange alert for Jharkhand : झारखंड में रविवार को मौसम विभाग ने पूरे राज्य के लिए तेज हवाओं, मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विशेष रूप से राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।
विभाग ने बताया कि सुबह से दोपहर तक गर्मी का असर बना रहेगा, लेकिन शाम को तेज हवाओं और बारिश के बाद मौसम सुहावना हो जाएगा। शनिवार को रांची को छोड़कर सिमडेगा, रामगढ़ और संताल परगना के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन हुई और हल्की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं, मेघ गर्जन और छिटपुट बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए 22 अप्रैल को येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न रहने की सलाह दी गई है।