A bike theft gang busted: राहे थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित मुंडा (27 वर्ष) और अमरेश कुमार महतो (38 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों राहे थाना क्षेत्र के टोडांग ग्राम के निवासी हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह जानकारी शनिवार (19 अप्रैल, 2025) की शाम रांची के DIG सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
SSP ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राहे थाना पुलिस ने टोडांग ग्राम में छापेमारी की, जहां से दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में रोहित मुंडा ने खुलासा किया कि वह सिल्ली निवासी गोपाल महतो के साथ मिलकर चोरी की बाइक खरीदने और बेचने का काम करता था। गोपाल महतो इस गिरोह का तीसरा सदस्य है, जो फिलहाल फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें गठित की हैं और विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।
अलग – अलग जगहों से चोरी बाइक बरामद
बरामद तीन मोटरसाइकिलों में एक हीरो स्प्लेंडर (JH01CF-XXXX), एक बजाज पल्सर (JH01BZ-XXXX), और एक होंडा शाइन (JH01CK-XXXX) शामिल हैं, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबरों का सत्यापन चल रहा है। ये बाइकें रांची के विभिन्न इलाकों, जैसे लालपुर, मोरहाबादी, और कांके से चोरी की गई थीं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह चोरी की बाइक को कम कीमत पर ग्रामीण इलाकों में बेचता था।
भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करता था
SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रोहित मुंडा का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी बाइक चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। अमरेश कुमार महतो इस गिरोह में नया सदस्य है, जो चोरी की बाइक को बेचने में मदद करता था। पुलिस ने इनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) और 411 (चुराया हुआ माल रखना) के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि यह गिरोह मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करता था और फिर बाइक के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उसे बेच देता था। एसएसपी ने कहा, “रांची में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए हम नियमित रूप से छापेमारी और वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। गुप्त सूचनाओं के आधार पर ऐसे गिरोहों का पर्दाफाश किया जा रहा है।”