Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले के झरिया कोइरीबांध इलाके में शनिवार, 19 अप्रैल 2025 की रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।
एक पति ने अपनी पत्नी, जो तीन बच्चों की मां है, को एक युवक के साथ अपने घर में आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया।
गुस्साए पति ने तुरंत झरिया थाना पुलिस को सूचना दी और दोनों को थाने के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद रविवार सुबह युवक को छुड़ाने के लिए भारी संख्या में लोग थाना पहुंचे, जिससे थाना परिसर में तनाव की स्थिति बन गई।
इस तरह पकड़ाया पत्नी का प्रेमी
जानकारी के अनुसार, पति शनिवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया था। इस दौरान आयुष नामक युवक, जिसका पत्नी के घर में पहले से आना-जाना था, मौके का फायदा उठाकर घर में घुस गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आयुष का उस घर में पति की अनुपस्थिति में अक्सर आना-जाना रहता था।
शादी समारोह से लौटने के दौरान पति को किसी ने इसकी सूचना दी। वह तुरंत झरिया स्थित अपने घर पहुंचा और पत्नी व आयुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
घटना की खबर फैलते ही मोहल्ले में हंगामा शुरू हो गया। देर रात तक कोइरीबांध में लोगों की भीड़ जमा रही और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। पति ने बिना देर किए झरिया थाना पुलिस को बुलाया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
मामले की जांच शुरू
झरिया थाने में पूछताछ के दौरान पत्नी ने उल्टा अपने पति को ही देख लेने की धमकी दी, जिससे मामला और गरमा गया।
पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और आयुष के बीच लंबे समय से अवैध संबंध थे, और स्थानीय लोग भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। मोहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि पति जब काम पर या बाहर होता था, तब आयुष नियमित रूप से उनके घर आता था।
रविवार सुबह आयुष को छुड़ाने के लिए उसके परिजन और समर्थकों की भारी भीड़ झरिया थाना पहुंची।
भीड़ ने युवक को रिहा करने की मांग की, जिससे थाना परिसर में तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए भीड़ को शांत किया और मामले की जांच शुरू कर दी।