Road construction begins in Ranchi’s Ward 49 झारखंड की राजधानी रांची के वार्ड 49 में रविवार, 20 अप्रैल 2025 को बिटुमिनस पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास हटिया विधायक नवीन जयसवाल और वार्ड की निवर्तमान पार्षद जमीला खातून ने किया।
यह सड़क निर्माण मिलन चौक से नीम चौक, पत्थर रोड से वारसी चौक होते हुए काली मंदिर, मिल्लत कॉलोनी स्टार टेंट हाउस, और सरकारी कुआं से मस्जिद असरा तक होगा। इस अवसर पर विधायक और स्थानीय निवासियों ने जमीला खातून की विकास के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की और उन्हें “विकासशील महिला” का दर्जा दिया।
जलजमाव की समस्या होगी कम
हटिया विधायक नवीन जयसवाल ने बताया कि यह सड़क निर्माण योजना जमीला खातून के कार्यकाल में ही स्वीकृत हुई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से पिछले ढाई साल से लंबित थी। जमीला के लगातार प्रयासों से इस योजना को मंजूरी मिली और अब इसे वार्ड 49 की जनता को समर्पित किया गया है। सड़क निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और बरसात के दौरान जलजमाव की समस्या कम होगी।
नवीन जयसवाल ने कहा, “पिछले दो साल से पार्षद का चुनाव नहीं हो सका है, और मामला न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद जमीला खातून ने वार्ड के विकास को रुकने नहीं दिया। उनके प्रयासों से आज वार्ड में विकास की गंगा बह रही है।
शिलान्यास समारोह में मौजूद वार्ड 49 के सैकड़ों निवासियों ने जमीला खातून को विकास के लिए उनकी अथक मेहनत के लिए बधाई दी। स्थानीय निवासी रिजवान हुसैन ने कहा, “जमीला दीदी ने बिना किसी पद के भी वार्ड के लिए दिन-रात काम किया। यह सड़क हमारे लिए बहुत जरूरी थी।
” एक अन्य निवासी ने बताया कि जमीला ने न केवल सड़क, बल्कि स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति, और नालियों की सफाई जैसे मुद्दों पर भी ध्यान दिया है।