Young man’s palm cut in temple goat sacrifice : झारखंड के गोड्डा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में काझिया नदी के किनारे स्थित छुरिया बाबा मंदिर में शनिवार, 19 अप्रैल 2025 को बकरे की बलि के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। बलि प्रदान करने के दौरान तेज धार वाले हथियार की चपेट में आने से जिछो यादव नामक युवक की हथेली कटकर शरीर से अलग हो गई।
गंभीर रूप से घायल जिछो को तुरंत गोड्डा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी मंटू यादव की तलाश कर रही है।
क्या है मामला
घटना छुरिया बाबा मंदिर में हुई, जहां हर मंगलवार और शनिवार को श्रद्धालु पूजा-पाठ और मन्नत पूरी होने पर बकरे की बलि चढ़ाने आते हैं। शनिवार को भी एक श्रद्धालु द्वारा मन्नत पूरी होने पर बलि दी जा रही थी।
इसी दौरान बलि के लिए इस्तेमाल किया गया तेज धार वाला हथियार अनियंत्रित होकर जिछो यादव के हाथ पर लग गया, जिससे उनकी हथेली कटकर अलग हो गई। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत जिछो को गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बलि के दौरान कुछ लोग नशे की हालत में थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उनका दावा है कि नशे के प्रभाव में हथियार का गलत इस्तेमाल हुआ, जिससे जिछो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भी बताया गया कि मंदिर में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां नशे में धुत लोगों की लापरवाही से हादसे हुए हैं।
मुफस्सिल थाना प्रभारी बी.के. साह ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। घायल जिछो यादव का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है, और उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मंटू यादव को आरोपी के रूप में चिह्नित किया है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा, “हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिसमें नशे के आरोप और हथियार के गलत इस्तेमाल की भूमिका शामिल है।”