5 cattle killed by falling tree in rain : झारखंड के रांची जिले के बुंडू प्रखंड अंतर्गत घसिया बांध गांव में रविवार, 20 अप्रैल 2025 की शाम करीब 4 बजे ठनका (वज्रपात) गिरने से पांच मवेशियों की मौत हो गई।
यह हादसा उस समय हुआ जब बारिश के दौरान मवेशी खेत में चर रहे थे और एक पेड़ के नीचे आश्रय लेने के लिए खड़े थे। मृत मवेशियों में दो लक्ष्मण बांसमहली के, दो मनमोहन बांसमहली के, और एक बुधू बांसमहली के थे, जो सभी गांव के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान घसिया बांध गांव के खेतों में चर रहे पांच मवेशी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए।
इसी बीच पेड़ पर ठनका गिरा, जिसकी चपेट में आने से सभी मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
बुंडू थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मवेशियों के शवों का पंचनामा किया गया, और प्रारंभिक जांच में वज्रपात को ही मौत का कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठनका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में जोरदार आवाज सुनाई दी।