BJP MLA CP Singh booked for hate speech : झारखंड के पूर्व मंत्री और रांची से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक सीपी सिंह के खिलाफ बरियातू निवासी पूर्व पार्षद जावेद अख्तर ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि CP सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल पर मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान दिया, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
पूर्व पार्षद ने विधायक के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की मांग की है। बरियातू पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।
जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा कि सीपी सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल पर साक्षात्कार के दौरान मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा, “पूरा कौम जिहादी है।”
इस बयान को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय में नाराजगी फैल गई। शिकायत में दावा किया गया है कि यह बयान न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश भी है।
आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि सीपी सिंह ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने और वोट बैंक को ध्रुवीकृत करने के लिए जानबूझकर ऐसा विवादित बयान दिया।
जावेद अख्तर ने पुलिस से मांग की है कि विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 295A (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने) और 153A (सांप्रदायिक नफरत फैलाने) के तहत मामला दर्ज किया जाए।
बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस न्यूज चैनल के वीडियो फुटेज और बयान की प्रामाणिकता की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा, “वरीय अधिकारियों के निर्देश और जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।” रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) चंदन कुमार सिन्हा ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।