Ranchi News: बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड पर राय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास सोमवार, 21 अप्रैल 2025 की सुबह लगभग 6 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से 58 वर्षीय रेलवे कर्मचारी जानकी राय की मौत हो गई। जानकी राय, गया जिले के पहाड़गंज के निवासी, राय रेलवे क्रासिंग पर गेटमैन के रूप में रात्रि ड्यूटी पर तैनात थे। हादसा उस समय हुआ जब मालगाड़ी लोडबैक कर रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही GRP बरकाकाना और RPF पतरातू की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। सहयोगी रेलवे कर्मचारी शेख मो. युनूस ने बताया कि GRP ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है।
मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उनके बड़े पुत्र को नौकरी प्रदान करने की कागजी कार्रवाई शुरू की जा रही है।
हादसे के समय खलारी के TI उमेश कुमार, राय रेलवे स्टेशन के प्रबंधक संजीव कुमार, GRP बरकाकाना के ASI सहित अन्य रेलवे और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे। रेलवे प्रशासन और पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं।