Lalu reaches Misa’s Delhi home after 19 days : पटना/दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से छुट्टी दे दी गई।
करीब 19 दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर जाने की अनुमति दी। अस्पताल से निकलने के बाद लालू प्रसाद अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि वे पूरी तरह स्वस्थ होने और चिकित्सकों की अंतिम अनुमति मिलने तक दिल्ली में ही रहेंगे।
लालू प्रसाद की तबीयत 2 अप्रैल 2025 को अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए 3 अप्रैल को दिल्ली AIIMS स्थानांतरित किया गया।
AIIMS में उनकी स्थिति की गहन निगरानी की गई, और विभिन्न जांचों व उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर हुई। सूत्रों के अनुसार, लालू प्रसाद को किडनी और हृदय से संबंधित पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिनके लिए समय-समय पर चिकित्सकीय देखरेख जरूरी होती है।
AIIMS के चिकित्सकों ने बताया कि लालू प्रसाद अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि, उनकी उम्र (76 वर्ष) और पुरानी बीमारियों को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें नियमित जांच और आराम की सलाह दी है। फिलहाल वे मीसा भारती के दिल्ली आवास पर रहकर स्वास्थ्य लाभ लेंगे और चिकित्सकों की सलाह के बाद ही पटना लौटने का फैसला करेंगे।