गाजीपुर बॉर्डर :कृषि कानून के खिलाफ तीन महीने से किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।
बॉर्डर पर किसानों की तरफ से लंगर सेवा भी शुरू की गई है, लंगरों में रोजाना सैंकड़ों किसानों का खाना बनाया जा रहा है।
गुरुवार दोपहर अचानक एक लंगर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद आंदोलन स्थल पर अफरातफरी जैसे हालात बन गए।
सिलेंडर में आग लग जाने के बाद मौजूदा स्थल पर खड़े किसानों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन हालात बनते नहीं दिखे, हालांकि करीब 20 सेकंड तक सिलेंडर ने आग पकड़े रखी।
उसके बाद अग्निशमन यंत्र के जरिए आग पर काबू पाया गया।
दरअसल जिस जगह आग लगी थी वहीं आंदोलन स्थल है, उसी के पास एक तरफ से लंगर लगे हुए हैं, हालांकि आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
आंदोलन स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और किसानों से बात कर उस सिलेंडर को वहां से हटा दिया गया।
फिलहाल आंदोलन स्थल पर हालात सामान्य हैं और जिस जगह आग लगी थी, वहीं फिर से किसानों के लिए खाना बनाया जा रहा है।
हालांकि बॉर्डर पर इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां खड़ी की गई हैं, वहीं किसानों की तरफ से भी अग्निशमन यंत्रों का इंतजाम किया गया है।