India summoned Pakistani High Commissioner :भारत ने देर रात पाकिस्तानी उच्चायुक्त साद अहमद वार्राच को तलब किया और उनके सैन्य, नौसेना, और वायु सलाहकारों को औपचारिक पर्सोना नॉन ग्राटा नोट सौंपा।
यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को चरम पर ले गया है। भारत ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग से रक्षा सलाहकारों को वापस बुलाने और इन पदों को निरस्त करने का भी फैसला किया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को बायसरन मीडो में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग शहीद हुए, के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं।
बुधवार को PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की ढाई घंटे की बैठक में पांच बड़े फैसले लिए गए। भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वार्राच को तलब कर उनके सैन्य, नौसेना, और वायु सलाहकारों को पर्सोना नॉन ग्राटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित किया और उन्हें एक सप्ताह में भारत छोड़ने का आदेश दिया।
गृह मंत्री अमित शाह ने बायसरन का दौरा कर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। केंद्र सरकार ने आज, 24 अप्रैल को शाम 6 बजे संसद भवन एनेक्सी में सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस बैठक की मांग की थी। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी श्रीनगर में आज दोपहर 3 बजे शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।