Salary of DEO of 15 districts in Jharkhand stopped:झारखंड सरकार ने 15 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके अप्रैल 2025 के वेतन पर रोक लगा दी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने इस संबंध में पत्र जारी कर सभी DEO को कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिसमें तीन दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
यह कार्रवाई शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी के कारण की गई, क्योंकि DEO ने निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि के बावजूद भुगतान नहीं किया।
निदेशालय ने पत्र में कहा कि 7 अप्रैल 2025 को शिक्षकों के वेतन के लिए राशि आवंटन का पत्र जिलों को भेजा गया था, लेकिन 23 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक इन जिलों के DEO ने कोषागार से राशि निकासी नहीं की।
पत्र में DEO से पूछा गया, “आपके इस कार्य के लिए अनुशासनिक कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए?” जिन जिलों के DEO पर कार्रवाई हुई, उनमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पलामू, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, और साहिबगंज शामिल हैं।
शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, वेतन भुगतान में देरी से शिक्षकों में असंतोष बढ़ रहा था, जिसके बाद निदेशालय ने यह कदम उठाया। DEO से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई, जैसे निलंबन या अन्य अनुशासनिक कदम, पर विचार किया जाएगा।
निदेशक ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के वेतन में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता पर असर डालता है।