Rahul Gandhi reached Srinagar : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 25 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे। वे 22 अप्रैल को पहलगाम के बायसरन मीडो में हुए आतंकी हमले में घायल लोगों से मिलने और उनकी स्थिति का जायजा लेने आए हैं।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी बादामीबाग छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल का दौरा कर सकते हैं, जहां हमले में घायल 17 लोगों का इलाज चल रहा है। इस हमले में 26 लोग शहीद हुए थे, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।
राहुल अपने दौरे के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से व्यक्तिगत मुलाकात कर सकते हैं और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक प्रतिनिधिमंडलों से भी चर्चा करेंगे।