Pahalgam Terror Attack: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध दर्ज किया। उन्होंने हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी।
जामताड़ा में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित कैंडल मार्च में शामिल होकर उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।
मंत्री अंसारी ने पहलगाम हमले को दिल दहलाने वाली और अमानवीय घटना करार देते हुए कहा, “यह हमला केवल हमारे लोगों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया है।
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, और यह मानवता पर कलंक है।” उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि देशवासियों के गुस्से को शांत किया जा सके।
निशिकांत दुबे पर साधा निशाना
इरफान अंसारी ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ‘कलमा’ संबंधी बयान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब दुबे अपनी शादी की सालगिरह मनाने गुलमर्ग गए थे, तब उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम थे, लेकिन पहलगाम में पर्यटकों के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।
अंसारी ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा, “यह एक संवेदनशील मुद्दा है, और सरकार को पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।”
उन्होंने बीजेपी पर आतंकवाद के मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम विवाद में बदलने का आरोप लगाया और कहा कि यह देश की एकता को तोड़ने की साजिश है।