Jharkhand Crime News: गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के कारीचुंवा गांव में रविवार को जमीन विवाद के चलते एक सनसनीखेज डबल मर्डर ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। भतीजे अरविंद कुल्लू ने दिनदहाड़े अपने चाचा थादियुस कुल्लू (45) और चाची सिलविया कुल्लू (42) की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, और आरोपी अरविंद कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कारीचुंवा गांव में थादियुस कुल्लू और उनके भतीजे अरविंद कुल्लू के बीच 2023 से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद ने दोनों परिवारों में गहरी रंजिश पैदा कर दी थी।
रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे, गांव में थादियुस के घर के पास एक महिला मंडल की बैठक चल रही थी। थादियुस पास ही बैठे थे, और उनकी पत्नी सिलविया घर के अंदर थी।
इसी दौरान अरविंद कुल्लू अचानक टांगी लेकर वहां पहुंचा और अपने चाचा थादियुस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। थादियुस के सिर और गर्दन पर कई वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शोर सुनकर सिलविया अपने पति को बचाने दौड़ी, लेकिन अरविंद ने उन पर भी टांगी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
बैठक में भगदड़ और गांव में दहशत
महिला मंडल की बैठक में मौजूद लोग हमले को देखकर दहशत में आ गए। अरविंद आक्रोश में था और उसने टांगी लहराते हुए वहां मौजूद लोगों को भी धमकाया। इससे बैठक में भगदड़ मच गई, और लोग अपनी जान बचाकर भागे।
दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या से कारीचुंवा गांव में डर का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अरविंद का व्यवहार पिछले कुछ समय से आक्रामक हो गया था, और जमीन विवाद ने उसकी रंजिश को और बढ़ा दिया।
कामडारा थाना पुलिस को घटना की सूचना एक पड़ोसी ने दी। थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने तुरंत सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने टांगी को जब्त कर लिया, जो हत्या में इस्तेमाल की गई थी।
दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया। अरविंद कुल्लू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, और उससे पूछताछ शुरू कर दी गई।