Leaving the glamour of Bollywood:बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सना खान ने अपने करियर के चरम पर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहकर सभी को चौंका दिया था। ‘वजह तुम हो’, ‘जय हो’, और ‘स्पेशल ओप्स’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली सना ने 2020 में इस्लाम की राह चुनी और गुजरात के मुफ्ती अनस सैयद से निकाह कर लिया।
आज वह एक आलीशान जिंदगी जी रही हैं, अपने दो बच्चों और पति के साथ खुशहाल परिवार का हिस्सा हैं, और सोशल मीडिया पर इस्लाम का प्रचार-प्रसार कर रही हैं।
सना खान का एक्टिंग करियर
सना खान का जन्म 21 अगस्त 1987 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता केरल के मलयाली मुस्लिम हैं, और मां सईदा मुंबई की रहने वाली हैं। सना ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में लो-बजट हिंदी फिल्म येही है हाई सोसाइटी से की थी।
इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु, और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। 2007 में उनके अमूल माचो अंडरवियर के विज्ञापन ने खूब विवाद खड़ा किया, जिसे भारत सरकार ने यौन उत्तेजक मानकर बैन कर दिया था।
सना ने बिग बॉस 6 (2012) में हिस्सा लिया, जहां वह दूसरी रनर-अप रहीं और राष्ट्रीय स्तर पर मशहूर हुईं। उन्होंने सलमान खान के साथ जय हो(2014), वजह तुम हो (2016), और डिज्नी+ हॉटस्टार की वेब सीरीज स्पेशल ओप्स (2020) में काम किया।
इसके अलावा, उन्होंने झलक दिखला जा 7 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया। सना ने 50 से ज्यादा विज्ञापनों में काम किया, जिनमें यत्रा.कॉम, Xbox 360, और सिक्रेट टेम्पटेशन जैसे ब्रांड शामिल हैं।
2020 में एक्टिंग छोड़ने का फैसला
8 अक्टूबर 2020 को सना ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि वह एक्टिंग की दुनिया छोड़ रही हैं ताकि “मानवता की सेवा करें और अपने रचयिता के आदेश का पालन करें।
” उन्होंने बॉलीवुड को “शैतान का घर” करार दिया और कहा कि वह अब इस्लाम के रास्ते पर चलेंगी। इस फैसले ने उनके फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि वह उस समय अपने करियर के पीक पर थीं।
मुफ्ती अनस सैयद से शादी और नई जिंदगी
21 नवंबर 2020 को सना ने सूरत, गुजरात में मुफ्ती अनस सैयद से सादगी भरे निकाह समारोह में शादी की। मुफ्ती अनस एक इस्लामिक स्कॉलर और हीरा व्यापारी हैं, जिनका परिवार गुजरात में बड़े बिजनेस से जुड़ा है।
सना ने रुबीना दिलाइक के पॉडकास्ट में बताया कि वह अनस से 2017 में मक्का में मिली थीं और 2018 में इस्लाम के बारे में और जानने के लिए उनसे संपर्क किया था।
2020 में दोनों फिर से जुड़े, और अनस ने सना को निकाह के लिए प्रपोज किया। सना ने बताया कि वह अनस से 7 साल बड़ी हैं, लेकिन अनस की सादगी और धार्मिकता ने उन्हें प्रभावित किया।
शादी के बाद सना की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। वह अब हिजाब और बुर्का में नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर इस्लाम की शिक्षाओं को साझा करती हैं। वह यूट्यूब पर रौनक-ए-रमजान जैसे शो होस्ट करती हैं और अपने पॉडकास्ट के जरिए धार्मिक और प्रेरक बातें करती हैं।
आलीशान जिंदगी और बिजनेस वेंचर्स
मुफ्ती अनस सैयद न केवल एक इस्लामिक स्कॉलर हैं, बल्कि एक बड़े बिजनेसमैन भी हैं। उनके परिवार का हीरा व्यापार और अन्य कारोबार करोड़ों में है।
सना और अनस आलीशान घर में रहते हैं, लग्जरी कारों में सफर करते हैं, और विदेशों में बिजनेस क्लास में यात्रा करते हैं। हाल ही में सना दुबई के बुर्ज खलीफा के 122वें फ्लोर पर एटमॉस्फियर ग्रिल एंड लाउंज में 24-कैरट सोने की चाय पीते हुए नजर आईं, जिसकी कीमत ₹3,300 थी।
सना ने एक्टिंग छोड़ने के बाद भी अपनी पहचान बनाए रखी है। वह फेस स्पा बाय सना खान और हया बाय सना खान नाम से ब्यूटी और स्किनकेयर ब्रांड चलाती हैं।
इसके अलावा, वह और अनस मिलकर हयात वेलफेयर फाउंडेशन के तहत सामाजिक कार्य करते हैं। उनकी इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपने परिवार, धार्मिक विचार, और बिजनेस की झलकियां साझा करती हैं।