हजारीबाग: कटकमसांडी थान क्षेत्र स्थित एक युवक ने फंदे से झूलकर खुदकुशी कर ली।
मृतक की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के झरदाग निवासी सहदेव साव (25) का पुत्र उपेन्द्र कुमार के रूप में की गई।
सूचना पाकर कटकमसांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों व गांव वालों ने गुरूवार को शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि युवक की शादी हाल ही में रांची रोड स्थित सेवता गांव में खुशबू नामक युवती से हुई थी।
खुशबू हजारीबाग शहर में सहारा बैंक में काम करती है।
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों व स्वजनों ने बताया कि उपेन्द्र कुमार ने रात 11 बजे अपनी पत्नी से देर तक बात की।
उसके बाद उसने पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।