मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला टास्क फोर्स खनन समिति की बैठक हुई।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी संजीव कुमार ने अवैध खनन पर कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने में अबतक पत्थर के अवैध माइनिंग कर रहे सात क्रशरों को ध्वस्त किया गया है।
वहीं इनके संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है। जिले में बालू के अवैध माइनिंग के खिलाफ कि गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि 11 जनवरी से लेकर अबतक बालू के अवैध माइनिंग कर रहे 72 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।वहीं 41 वाहनों को भी जब्त किया गया है।
इस दौरान डीसी ने टास्क फोर्स के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों नियमित रूप से बालू का स्टॉक वेरिफिकेशन करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बालू की ढुलाई ट्रेक्टर से ही करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने हाइवा या बड़ी गाड़ियों से बालू के परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की बात कही।
उन्होंने बिना डीलर लाइसेंस के संचालित क्रशरों पर करवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को उनके क्षेत्र में संचालित अवैध माइनिंग के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।