रांची: झारखंड विधानसभा के 26 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में विधानसभा में बिना कोरोना जांच के प्रमाणपत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा।
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार इस बार बिना कोविड टेस्ट कराए कोई भी सदस्य बजट सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे।इसके लिए 72 घंटे पहले का ही कोविड टेस्ट रिपोर्ट मान्य होगी।
इसके अलावा मंत्री, विधायक सहित सारे लोगो को जो बजट सत्र में भाग लेने विधानसभा आएंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य गाइडलाइंस का पालन करना होगा। विधानसभा के अधिकारी व कर्मचारियों को भी कोरोना जांच कराना अनिवार्य है।
कोरोना पॉजिटिव को विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
इसको देखते हुए विधानसभा परिसर में कोविड-19 जांच के लिए कैम्प लगाया गया है, जहां पहुंचकर विधानसभा के कर्मचारियों के साथ साथ पक्ष विपक्ष के सारे विधायको और मंत्रियों ने अपनी जांच कराया।
वही जांच कराने पहुंचे झारखण्ड के वित्त मंत्री सह कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कोरोना का समय है इसलिए सभी को जांच कराकर ही आना चाहिए।
वही कहा कि 3 मार्च को झारखंड का बजट पेश किया जाएगा। पेश होने वाले बजट पर बोलने से इनकार करते हुए कहा कि इस बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए होगा।