एनिमेटेड फीचर फिल्म के रूप में बनकर तैयार होगी द ग्रेट गैट्सबी

Central Desk
2 Min Read

लॉस एंजेलिस : सन 1925 में प्रकाशित लेखक एफ. स्कॉट फिट्गेराल्ड के मशहूर उपन्यास द ग्रेट गैट्सबी का रुपांतरण अब एक एनिमेटेड फीचर फिल्म के रूप में किया जाएगा।

फिल्म का निर्देशन विलियम जोयस करेंगे, जिन्हें साल 2012 में उनकी फिल्म द फैंटास्टिक फ्लाइंग बुक्स ऑफ मिस्टर मॉरिस लेस्समोर के लिए सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (एनिमेटेड) की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

लेखक ब्रायन सेल्जनिक भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े हैं। फिल्म के कास्ट को लेकर आधिकारिक ऐलान का किया जाना अभी बाकी है।

जोयस इस पर कहते हैं, कई अन्य अमेरिकी किताबों की जगह गैट्सबी का जादू अब भी पाठकों पर बरकरार है। कविताओं को लेकर फिट्जगेराल्ड की सशक्तता गेट्सबी को और अधिक समृद्ध बनाता है।

उन्होंने अपने उपन्यास में सपनों की एक अनोखी दुनिया बनाई है, जो सालों से फिल्मकारों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने आगे कहा, उपन्यास पर आधारित पहले के संस्करण लाइव एक्शन पर आधारित रहे हैं, लेकिन एनिमेशन के सहारे इसके जादुई एहसास का अनुभव कराना अभी बाकी है।

सेल्जनिक की स्क्रिप्ट पर जॉयस इसका निर्देशन करेंगे।

ज्ञात हो कि हॉलीवुड में लाइव एक्शन के तौर पर 1974 और 2013 में द ग्रेट गेट्सबी को उल्लेखनीय ढंग से फिल्माया जा चुका है।

Share This Article