हजारीबाग : शहर मुख्यालय से सटे नगवां में बनाए गए टोल प्लाजा के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएचएआई के कार्यालय का घेराव किया।
इस दौरान आंदोलन करने वालों ने टोल प्लाजा के विरोध में नारेबाजी भी की। बाद में एनएचएआई के अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा।
टोल प्लाजा हटाओ संघर्ष समिति के गौतम कुमार ने कहा कि पूर्व में ही राज्य के मंत्री की मौजूदगी में बैठक हुई थी, जिसमें स्थानीय लोगों की समस्याओं के निराकरण करने पर चर्चा हुई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने कहा कि यह टोल प्लाजा अवैध है। प्रावधान के अनुसार निगम क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर प्लाजा का निर्माण किया जाता है, लेकिन महज 03 किलोमीटर दूर में ही टोल प्लाजा बनाया गया है।
अध्यक्ष बटेश्वर मेहता ने कहा कि अब तक शांति पूर्वक लोग आंदोलन कर रहे हैं।
पिछले दो माह से आंदोलन हो रहा है। राज्य के मंत्री की मौजूदगी में एनएचएआई के अधिकारियों ने भी बैठक कर कई मुद्दों पर सहमति जताई, लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि लोगों की मांगे नहीं मानी गई और टोल प्लाजा नहीं हटाया गया तो अब आगे तेज आंदोलन होगा।
कार्यक्रम में समिति के महासचिव ओम प्रकाश मेहता, रामचंद्र मेहता, उमेश मेहता, भागवत मेहता, मुखिया संतोष मेहता, डेग नारायण मेहता, सुनील कुमार मेहता, संजय कुमार मेहता, भाजपा अध्यक्ष जयनंदन मेहता, श्री राम सेवा संगठन के सुजीत मेहता, अरविंद कुमार मेहता, विशाल बाल्मीकि, रमेश कुमार हेमराम, कृष्णा मेहता, आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार, गणेश प्रसाद मेहता और उमेश प्रसाद मेहता आदि लोग शामिल थे।