पाकुड़: अमड़ापाड़ा-पाकुड़ पथ पर शुक्रवार की देर शाम अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पोचईबेड़ा धीरीटोला गांव के समीप अज्ञात डंफर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दोनों पहचान विश्वजीत दास तथा दूसरे की पवन भगत पाकुड़ निवासी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अमड़ापाड़ा से पाकुड़ की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात डंफर की चपेट में आने से दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार सदल बल मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के साथ ही शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।
श्री कुमार ने बताया कि हम दुर्घटनाकारी डंफर का पता लगा रहे हैं।