रांची: राजधानी रांची में धरना-प्रदर्शन के लिए राजभवन के पास जाकिर हुसैन पार्क के बगल में धरना की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से देनी बंद कर दी गई।
कई संगठनों के लोग शुक्रवार को धरना को लेकर सदर एसडीओ कार्यालय में आवेदन देने वालों को स्पष्ट रूप से कहा कि धरना के लिए अनुमति अब पुंदाग साईं मंदिर के सामने मैदान (नए विधानसभा के पीछे) का ही मिलेगा।
एक मार्च को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की ओर से होने वाले कार्यक्रम की अनुमति शहीद मैदान या धुर्वा गोलचक्कर में मांगी गई थी।
मगर, इन्हें भी साईं मंदिर के सामने मैदान में ही कार्यक्रम करने की अनुमति दी गई है।
एसडीओ समीरा एस ने कहा कि जो धरना स्थल के लिए जमीन चिह्नित हुआ है, अब वहीं का परमिशन मिलेगा।
डीसी छवि रंजन ने कहा है कि अब धरना-प्रदर्शन की अनुमति सिर्फ चयनित स्थल पर ही मिलेगी।
उन्होंने आम लोगों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की। कहा, हम अपनी तरफ से हर सुविधा-सुरक्षा देने का प्रयास भी करेंगे।