बोकारो: बोकारो सदर अस्पताल के डेंटल डिपार्टमेंट में दो नए डेंटल ट्रीटमेंट चेयर मंगाए गए हैं।
विभाग के चिकित्सक डॉ. निकेत चौधरी ने बताया कि दो नए डेंटल चेयर सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक की पहल पर आए हैं।
यहां पहले से सर्जरी की सुविधा तो थी ही, अब दो नए उपकरण आने से दंतरोगियों के इलाज में आने वाले दिनों में तेजी आ सकेगी।
इससे खास तौर से गरीब तबके के मरीजों को विशेष सुविधा होगी।
उन्हें निजी अस्पतालों में अपने दांतों का इलाज कराने में जो हजारों रुपए लग जाते थे, उससे उन्हें राहत मिल सकेगी।
सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि सदर अस्पताल में गरीब तबके के मरीजों को मुफ्त इलाज, सर्जरी और दवा की सुविधाएं दी जा रही हैं।
आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार और भी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।