जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के नीतिबाग कॉलोनी में 29 अप्रैल 2020 की रात अखिलेश गिरोह के कन्हैया सिंह एवं सुधीर दुबे कल्लू राय के बीच हुई फायरिंग मामले में अमित कुमार शर्मा ने शुक्रवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कृष्णा लोहरा की अदालत में सरेंडर किया।
अखिलेश गैंग के सदस्य अमित की ओर से अदालत में जमानत याचिका भी दाखिल कराई गई थी। इसे अदालत ने खारिज कर उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
इससे पूर्व अमित की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट के जस्टिस आर. मुखोपाध्याय की खंडपीठ ने 18 जनवरी 2021 को खारिज की थी।
मालूम हो कि सुधीर दुबे एवं अखिलेश गिरोह के कन्हैया सिंह के बीच व्यवसायिक प्रतिबंधित को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी।
इस गोलीबारी में अखिलेश गुट के सचिन सिंह समेत कई घायल हो गए थे। मामले में राकेश कुमार राय उर्फ कल्लू के बयान पर हरीश सिंह, सोमनाथ सिंह, सचिन सिंह, सोनू सिंह, राजकुमार मंडल, विक्रम सिंह, आशीष तिवारी, अंशु चौहान एवं कन्हैया सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।
वहीं, कन्हैया सिंह के बयान पर भी फिरोज खान, राकेश कुमार राय, रिंकू खान, सुधीर दुबे समेत कइयों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया था।