नई दिल्ली: अगर आप नए साल पर कार खरीदने का सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट अनुमति नहीं देता तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आप अगर कोई प्रीमियम कार नहीं खरीद पा रहे हैं, तो इसकी जगह पर एंट्री लेवल हैचबैक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
ख़ास बात यह है कि इन कारों को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है और इनमें अच्छे-खासे फीचर्स भी मिल जाते हैं, जो प्रीमियम कारों को टक्कर देते हैं।
कुछ कारें हैं जिन्हें आप 4 लाख से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। रेनाल्ट क्विड बीएस6 एक एंट्री लेवल हैचबैक है जो काफी हल्की है साथ ही इसे चलाना भी आसान है।
इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 68 एचपी की मैक्सिमम पावर और 91 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह कार 21-22 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। रेनाल्ट क्विड बीएस-6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपए है।
मारुति सूजुकी आल्टो भारत में बिकने वाली टॉप सेलिंग कारों में से एक है। इसके इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 796cc का 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 6000 आरपीएम पर 47.3 एचपी की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। आल्टो को 2,94,800 रुपए (एक्स-शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकता है।
इस कार को हारटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिससे इसका वजन काफी कम हो जाता है। अगर इसके इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 998सीसी का 3 सिलेंडर के10बी पेट्रोल इंजन दिया है।
यह इंजन 55,00 आरपीएम पर 67 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 35,00 आरपीएम पर 90 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। अगर माइलेज की बात करें तो मारुति एस-प्रेसो 1 लीटर पेट्रोल में 21.4 किलोमीटर का माइलेज देती है।
इस कार की कीमत 3.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
डाट्सन रेडी-गो में 799 सीसी का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया जो 5600 आरपीएम पर 54 एचपी की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 72 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
अगर बात करें इसके दूसरे इंजन की तो ये 1.0 लीटर का इंजन है जो कि 5550 आरपीएम पर 67 एचपी की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
भारत में डाट्सन रेडी-गो की शुरुआती कीमत 2,92,122 रुपए है।