Latest Newsभारतउमर खालिद–शरजील इमाम को जमानत नहीं मिलने पर वाम दल और कांग्रेस...

उमर खालिद–शरजील इमाम को जमानत नहीं मिलने पर वाम दल और कांग्रेस नेताओं की नाराज़गी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Supreme Court: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में आरोपी बनाए गए उमर खालिद और शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है।

वामपंथी दलों ने इस फैसले पर नाराज़गी जताई है।

साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी इस निर्णय की खुलकर आलोचना की है।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) यानी CPI(M) ने कोर्ट के फैसले को गलत बताया।

पार्टी का कहना है कि उमर खालिद और शरजील इमाम को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA के तहत पांच साल से अधिक समय से जेल में रखा गया है, जबकि अब तक न तो मुकदमा पूरा हुआ है और न ही किसी तरह की दोषसिद्धि हुई है। पार्टी के अनुसार यह स्थिति प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है।

CPI(M) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को लंबे समय तक बिना ट्रायल के जेल में रखना उसकी आज़ादी और जल्द सुनवाई के संवैधानिक अधिकार को कमजोर करता है। पार्टी ने दोहराया कि “जमानत नियम है, जेल नहीं।”

साथ ही UAPA कानून को बहुत सख्त बताते हुए आरोप लगाया गया कि मौजूदा सरकार इसका इस्तेमाल असहमति की आवाज़ों को दबाने के लिए कर रही है।

यूएपीए और जमानत पर उठे सवाल

वहीं, प्रियांक खड़गे ने भी जमानत खारिज होने पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “विकसित भारत में आपका स्वागत है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि इस व्यवस्था में आवाज उठाने वालों को जमानत नहीं मिलती, जबकि गंभीर आरोपों वाले लोगों को राहत मिल जाती है।

अपने पोस्ट में उन्होंने कुछ चर्चित नामों का जिक्र करते हुए तुलना की और कहा कि कुछ प्रभावशाली लोगों को जमानत मिल जाती है, लेकिन उमर खालिद जैसे लोगों को जेल में रखा जाता है।

इस पूरे मामले के बाद एक बार फिर UAPA कानून, जमानत की प्रक्रिया और न्याय व्यवस्था को लेकर बहस तेज हो गई है। राजनीतिक दल इसे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं।

spot_img

Latest articles

लालू से आठ महीने बाद दिल्ली में मिले तेज प्रताप यादव, कोर्ट में तेजस्वी से भी सामना हुआ, लेकिन कोई बात नहीं हुई

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी...

करोड़ों साल की भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य छुपा है झारखंड की चट्टानों में : डॉ नीतीश प्रियदर्शी

रांची : झारखंड की चट्टानों में करोड़ों वर्षों में हुई भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अशोक लेलैंड के वाहन संयंत्र का उद्घाटन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन के लिए...

खबरें और भी हैं...

करोड़ों साल की भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य छुपा है झारखंड की चट्टानों में : डॉ नीतीश प्रियदर्शी

रांची : झारखंड की चट्टानों में करोड़ों वर्षों में हुई भूगर्भीय हलचल का साक्ष्य...