नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनका हर विचार हमारी सरकार के लिए समाज सेवा का मंत्र है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार की सभी योजनायें अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए हैं।
भाजपा मुख्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि हमें संत शिरोमणि गुरु रविदास के बताए रास्ते पर चलते हुए एक सशक्त और सामर्थ्यवान भारत बनाना है।
साथ ही, पीछे छूट गए समाज के हर व्यक्ति को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए काम करना है। यही संत रविदास को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास के जन्मस्थान पर दो-दो बार जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ही हैं। काशी में बहुत बड़ा गुरु रविदास उद्यान बन रहा है, ये काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही किया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान रविदास धर्मांतरण के साथ ही साथ नशे के भी विरोधी थे।
उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जाता है कि सुलतान सिकंदर लोधी ने संत रविदास पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए काफी दवाब बनाया लेकिन अपने धर्म के प्रति आस्था रखने के नाते उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा था कि जिस धर्म में पैदा हुआ हूं, उसी में रहना मेरी जिम्मेवारी है।
नड्डा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने ‘एकात्म मानववाद’ के दर्शन को प्रतिपादित किया और इसे जमीन पर उतारने के लिए उन्होंने “अंत्योदय” का सिद्धांत दिया।
इसके बाद हमारी हर सरकार की योजनाओं का मूल मंत्र “अंत्योदय” ही रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों के लिए समर्पित सरकार होगी।
उन्होंने अंत्योदय को अपनी योजनाओं का केंद्र बनाते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत को सरकार की कार्यसंस्कृति का आधार बनाया।