पाकुड़: सदर प्रखंड के आंजना गाँव के अमीरचांद शेख (74) को पांच वर्षीय बच्ची के साथ अनैतिक हरकत करने के आरोप में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसपी मणिलाल मंडल स्पीडी ट्रायल के जरिए उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी।
पीड़िता की मां की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दर्ज शिकायत के मुताबिक चार दिनों पूर्व पीड़िता के रिश्ते में दादा लगने वाले आरोपी ने उसे बहला फुसला कर पास बुलाया और उसके गुप्तांग में अंगुली घुसेड़ दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गई।
पीड़िता के शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।बाद में इसे लेकर गाँव में पंचायत बुलायी गई।
लेकिन आरोपी ने पंचायत की बात मानने से इंकार कर दिया।
आखिरकार पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।
उधर, एसडीपीओ, पाकुड़ अजीत कुमार विमल ने बताया कि फिलहाल पीड़िता का सदर अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।