लंदन: गायिका एली गॉल्डिंग Ellie Goulding ने इस बात का खुलासा किया है कि अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को छिपाने के लिए छह महीनों तक उन्होंने अपने पति कैस्पर जोपलिंग के कोट का सहारा लिया था।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्रिटिश कूकरी चैट शो पर बात करने के दौरान एली से पूछा गया कि उनकी प्रेग्नेंसी कैसी चल रही है?
उन्हें कैसा लग रहा है? इन सवालों के जवाब में एली ने कहा, मैंने छह महीनों के लिए अपने पति का कोट अपने पास रख लिया था।
एली अभी आठ महीने की प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को छिपाकर रखने में काफी हद तक मदद मिली।
उन्होंने कहा, मैं कहीं नहीं निकलती थी। हालांकि वॉक पर जाने के दौरान मैं खुद को कवर कर लेती थी।
ज्यादा परेशानी भी नहीं हुई क्योंकि लॉकडाउन था, लोग कम थे, किसी ने देखा नहीं।