रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से विधानसभा स्थित उनके कक्ष में सोमवार को रांची प्रेस क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने प्रेस क्लब की समस्याओं और आसाध्य रोगों से जूझ रहे पत्रकारों की परेशानियों से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पत्रकारों को मेडिक्लेम और बीमा की सुविधा दी जाए।
साथ ही, प्रेस क्लब की आधारभूत संरचनाओं के विकास पर ध्यान देने का आग्रह मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने किया।
इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पत्रकारों के प्रति संवेदनशील है। सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, प्रदीप सिंह, सुनील चौधरी, सुनील कुमार सिंह शामिल थे।